पर्यावरण दिवस पर 200 पौधों का वितरण,पौधारोपण की अपील

पर्यावरण दिवस पर 200 पौधों का वितरण,पौधारोपण की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:43 PM

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय समाजसेवियों द्वारा बुधवार को नि:शुल्क रूप से 200 पौधों का वितरण किया गया. स्थानीय स्टैंड के समीप स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया. इसमें आंवला, बेल, जामुन, कटहल व आम सहित अन्य कई प्रकार के पौधे शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी असफाक आलम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे का वितरण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है. आज हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने घर के आसपास कम से कम पांच पौधे लगायें, ताकि हम सभी आने वाले पीढ़ियों को साफ और स्वच्छ वातावरण दे सकें. थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तेजी से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं. इस कारण हमें समय से वर्षा का पानी खेतों को नहीं मिल पा रहा है और न ही हमें भीषण गर्मी से निजात मिल रही है. ऐसे में हम सभी को अभी से सतर्क रहते हुए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए. कार्यक्रम में पौधे वितरण में मुख्य भूमिका निभा रहे डॉ पारसनाथ ने कहा कि वे लोग पिछले कई वर्षो से विभिन्न सार्वजनिक जगहों थाना परिसर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर पौधारोपण के साथ-साथ नि:शुल्क रूप से पौधा वितरण कराते आ रहे हैं. इसका उद्देश्य क्षेत्र को हरा भरा रखना है. इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की. कार्यक्रम में बबलू गुप्ता, टुनटुन सोनी, मुन्ना प्रसाद, रोहित रंजन, धर्मचंद कुमार आदि ने सहयोग किया.

उपस्थित लोग : मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, आलोक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बिरेंची पासवान, अनुज कुमार, दिनेश गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, धनंजय गुप्ता, मदन प्रसाद, राजेश सोनी, गुड्डू प्रसाद, रोहित वर्मा, प्रकाश कुमार, संतोष प्रसाद व धर्मेंद्र ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version