14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइव-जी के जमाने में टू-जी नेटवर्क से राशन वितरण दुर्भाग्यपूर्ण

फाइव-जी के जमाने में टू-जी नेटवर्क से राशन वितरण दुर्भाग्यपूर्ण

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन गढ़वा से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक परशुराम धर्मशाला अकेलवा आम मुहल्ला में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर दूबे ने की. बैठक में जिलेभर के जनवितरण प्रणाली के डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इसमें कहा गया कि फाइव-जी के जमाने में डीलरों को ऑनलाइन राशन वितरण के लिए टू-जी नेटवर्क दिया गया है. इस वजह से हमेशा नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे वितरण व्यवस्था बाधित हो रही है. लेकिन आम लोग इस समस्या को नहीं समझ पाते और डीलर पर ही दोषारोपण करते हैं. इसके अलावे बैठक में डीलरों का कमीशन जो अप्रैल से अभी तक बाधित है, उसका भुगतान नहीं किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया. इसी तरह वेट मशीन के बिगड़ने पर उसे बनाने का खर्च डीलर को वहन करना पड़ रहा है. जबकि इसे उपलब्ध करानेवाली एजेंसी को नियमानुसार निशुल्क बनाना चाहिए था. श्री दूबे ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर पूर्व में राज्य सरकार से संघ की राज्य कमेटी की वार्ता हुई थी, जिसमें इन सभी मामलों को 31 अगस्त तक निदान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य कमेटी के निर्देशानुसार 11 सितंबर के बाद वे लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं. उपस्थित लोग : बैठक में रविंद्र प्रताप देव, शिव बचन यादव, कृष्णा शुक्ला, दिेनेश प्रसाद, कमलेश पांडेय, देवकुमार यादव, बंशीधर बैठा, सूर्यदेव राम, फैजूल अहमद, नाजीर अंसारी, हरिदर्शन राम, दशरथ राम, मानदेव बैठा, संजय राम, गोपाल पांडेय, रविंद्र राम व संजय पासवान सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें