भाजयुमो की बैठक में जिला व प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

भाजयुमो की बैठक में जिला व प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:53 PM
an image

भाजयुुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक टाउनशिप में हुई. इसमें भाजपा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही भी शामिल हुए. इस दौरान 10 अगस्त को रांची में होनेवाले प्रदेश स्तरीय बैठक में भाजयुमो के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष के शामिल होने को लेकर योजना बनायी गयी. वहीं 11 एवं 12 अगस्त को मंडल स्तर पर तथा 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर श्री बंशीधर नगर में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा हर घर पर तिरंगा लगाने का निर्णय लिया गया. 16 अगस्त से दीवार लेखन अभियान चलाने पर चर्चा पर भी चर्चा हुई. आगामी कार्यक्रम को लेकर हर मंडल में 20 अगस्त तक बैठक होगी. इसके बाद 23 अगस्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हजारों युवाओं के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया.

गुंडा व माफिया राज चरम पर : मुख्य अतिथि विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भ्रष्ट झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है. पारा शिक्षक से लेकर सभी अनुबंधकर्मी को झामुमो ने धोखा दिया है. झामुमो सरकार में गुंडा व माफिया राज चरम पर है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में युवा पलायन व बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.

उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, अलख निरंजन, रविन्द्र सोनी, मनोज सिंह, राहुल मेहता, शैलेश चौबे, धनंजय यादव, निरंजन पाठक व राहुल सिंह कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version