गढ़वा थाना परिसर में शनिवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल पदाधिकारी शफी अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र नारायण व थाना प्रभारी बृज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी घटना को जानकारी समय पर दें, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी फसाद की जड़ सोशल मीडिया है. भ्लम फैलाने वाले मैसेज को फॉरवर्ड न करें एवं अफवाह पर ध्यान न दें. एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि पूजा को देखते हुए शहर में बड़ी वाहनों का आवागमन कम करने के लिए शहर से बाहर रूट निर्धारित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा को देखते हुए शहर के पूजा पंडालों सहित विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारी ब्रिज कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने गांव वालों से भी अनुरोध किया कि इसकी जानकारी पुलिस को दें. किसी भी प्रकार की सूचना देने वालों के का नाम गुप्त रखा जायेगा. मंच संचालन कंचन साहू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है