मुहर्रम पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक प्रमुख दीपा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या बतायी. मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन गश्त बढ़ायेगा. उन्होंने लाइसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटियों से जुलूस के दिन शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचे. वहीं इसकी सूचना तत्काल थाना को दे. जुलूस में डीजे कम आवाज में बजायेंगे. कोई भी भड़काऊ गाना नही बजाना है. जुलूस के रूट में कोई बदलाव मान्य नही होगा. वहीं मंदिर एवं अस्पताल के पास माइक बंद कर जुलूस आगे बढ़ाना है. चौक चौराहों पर पांच मिनट से ज्यादा नही रुकना है. जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने दोनों समुदाय के लोगो से पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की है. उपस्थित लोग : मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, पीएसआइ अमित कुमार, एएसआइ संजय महतो, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी, प्रवीण यादव, चंदन मेहता, हसमत अंसारी, बीडीसी भरदुल चन्द्रवंशी, ऐनुल अंसारी, अजय यादव व नारायण शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है