हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं चिकित्सक
हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं चिकित्सक
डंडई.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व एमपीडब्लू कभी-कभी ही अस्पताल आते हैं. और आते भी हैं, तो अपनी उपस्थिति दर्ज कर गायब हो जाते हैं. बुधवार को भी चिकित्सक व कर्मी उपस्थिति बनाकर गायब थे. ओपीडी में एमपीडब्ल्यू जसवंत कुमार भी अनुपस्थित रहे. .करीब ढाई बजे कई मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बिना इलाज कराये लौटते देखा गया. ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे कुछ मरीजों को मजबूरन निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ा. स्वास्थ्य केंद्र से मायूस लौट रहे मरीज बबीता देवी, सुजंती देवी व महेंद्र भुइयां ने बताया कि डंडई स्वास्थ्य केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं मिले. अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घोर उदासीनता के कारण डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नियमित समयानुसार मौजूद नहीं रहते हैं. बुधवार को भी अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिले. कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बद से बदतर हो जायेगी. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगीइस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगयी गयी है. अगर अस्पताल से हाजिरी बनाकर बिना सूचना के डॉक्टर गायब है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है