19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आवेदन दिये छुट्टी पर चले जाते हैं चिकित्सक, ड्यूटी से भाग जाते हैं

बिना आवेदन दिये छुट्टी पर चले जाते हैं चिकित्सक, ड्यूटी से भाग जाते हैं

गढ़वा सदर अस्पताल इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है. यहां चिकित्सक बिना बताये 15 दिनों की छुट्टी पर चले जाते हैं. यह यहां आम बात हो गयी है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हेरन चंद महतो ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम में डॉ नौशाद आलम को ड्यूटी दी गयी थी. लेकिन वह बिना आवेदन दिये 15 दिनों के लिए गायब हो गये हैं. इसके अलावा मंगलवार को उनकी ओपीडी थी. लेकिन वह ओपीडी में भी ड्यूटी करने नहीं आये. इसी तरह कई चिकित्सक ओपीडी में मरीज की संख्या बढ़ते ही समय से पहले उठकर भाग जाते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को डंडई थाने में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके अंत्यपरीक्षण के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार और उन्होंने मेडिकल बोर्ड बनाया था. इसमें डॉ अमित कुमार, डॉ पीयूष प्रमोद तथा राहुल कुमार को शामिल किया गया था. इसके बाद अकेले डॉ अमित कुमार मेडिकल टीम में पहुंचे, बाकी लोग गायब थे. इसके बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर दूसरे बोर्ड का गठन किया गया. इसमें उन्हें व डॉ असजद अंसारी को शामिल किया गया. इसके बाद अंत्य परीक्षण किया गया.

डॉ अपना वर्चस्व दिखाने लगते हैं : डॉ महतो ने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल में कई चिकित्सा काफी पुराने हो गये हैं. इसके अलावा कई चिकित्सक स्थानीय भी हैं. इस कारण वे अपना वर्चस्व दिखाते हैं. उनके निर्देश के बाद भी चिकित्सक अस्पताल में आकर ड्यूटी नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को लिखित रूप में दे दी है. लेकिन सिविल सर्जन ने भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस कारण आये दिन सदर अस्पताल में डॉक्टरों के लिए हंगामा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें