अस्थायी कार्यालय से तीन पंचायतों के कागजात चोरी
अस्थायी कार्यालय से तीन पंचायतों के कागजात चोरी
रंका. रंका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एक खाली पड़े भवन में चल रहे तीन पंचायतों के अस्थायी कार्यालय की खिड़की तोड़कर वहां रखे सरकारी कागजातों की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार रात की है. इस संबंध में पंचायत सचिव फौजदार साहू ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि वह तीन पंचायतों खरडीहा, खपरो और बाहाहारा के पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त हैं. पंचायत कार्यालय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एफसीआइ गोदाम के बगल में एक खाली पड़े भवन में संचालित है. मंगलवार की सुबह में वह कार्यालय कक्ष पहुंचे, तो देखा कि खिड़की का ग्रिल एवं जाली टूटा है. वहीं आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें से अति महत्वपूर्ण फाइल और कागजात गायब हैं. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बीडीओ को दी. इसके बाद बीडीओ के निर्देश पर उसने (पंचायत सचिव फौजदार साहू) ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पंचायत सचिव ने बताया कि खरडीहा, खपरो एवं बाहाहारा पंचायत के 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के कैश बुक, पासबुक एवं योजना पंजी के अलावा बाहाहारा एवं खपरो पंचायत में चल रही 15वें वित्त आयोग का 50 पंजी की चोरी कर ली गयी है. इसके अलावा तीनों पंचायतों में मनरेगा योजना से संचालित विकास योजनाएं की 50 से अधिक पंजी भी गायब है. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि पंचायत सचिव के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है