सीआरपीएफ में तैनात श्वान अमली का निधन, दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ में तैनात श्वान अमली का निधन, दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:08 PM

गढ़वा में पदस्थापित सीआरपीएफ-172 बटालियन के वेल्जियम शेफर्ड प्रजाति के श्वान अमली का सोमवार की रात करीब 9.40 बजे निधन हो गया. अमली का जन्म 13 मई 2012 को हुआ था. वृद्धावस्था के कारण उसका निधन हुआ है. अमली ने अपने जीवन काल के कुल 12 वर्ष एक माह 18 दिन व्यतीत किये हैं. उसने अपना बुनियादी प्रशिक्षण डीबी एंड टीएस तरालू, बेंगलुरू में पूरा किया था. बुनियादी प्रशिक्षण के बाद अमली ने 10 मई 2014 से सीआरपीएफ 172 बटालियन में अपनी सेवा देना प्रारंभ किया था. इसके बाद वह अंतिम समय तक सीआरपीएफ-172 बटालियन में सेवारत रही. वह 21 मई 2022 को सक्रिय कार्य से सेवानिवृत्त हो चुकी थी. बताया जाता है कि अमली विस्फोटक सामग्री का पता लगाने और पैदल गश्ती में निपुण थी. उसकी मृत्यु पर सीआरपीएफ-172 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार, उप कमांडेट यूआर रामेश्वरम सहित सभी जवानों ने भी उसे पुष्प अर्पित कर अमली को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version