कैंसर से डरे नहीं, जानकारी और बचाव ही है इलाज

कैंसर से डरे नहीं, जानकारी और बचाव ही है इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:40 PM

गढ़वा. शहर के साईं मुहल्ला स्थित आरपी सेवा सदन में आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. इस दौरान मरीज, उनके परिजन व उपस्थित अन्य लोगों को कैंसर से संबंधित जानकारी दी गयी. बचाव और समय रहते समुचित इलाज के लिए लोगों को जागरूक किया गया. शल्य चिकित्सक डॉ मनोज दास ने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक है. विश्व कैंसर दिवस इसी पर केंद्रित है. जन जागरूकता से ही कैंसर पर काबू पाया जा सकता है. लोग खुद भी बचेंगे और दूसरे को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करेंगे. हमारी माताएं, बहने सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए छह माह तक बच्चों को स्तनपान कराना जरूरी है. महिलाओं में जागरूकता के लिए विश्व स्तनपान दिवस भी मनाया जाता है. गुटखा मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण : डॉ पातंजली केसरी ने कहा कि कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं है. जानकारी और बचाव ही इसका सही इलाज है. गुटखा व तंबाकू सहित नशाजनित मादक पदार्थों से परहेज कर तथा समय पर समुचित इलाज से हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि युवा गुटखा का सेवन न करें. गुटखा मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है. उन्होंने कहा कि भोजन में पत्तेदार सब्जी, फल आदि का सेवन करें ताकि शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी न हो. उन्होंने शारीरिक रूप से सक्रिय रहने पर भी जोर दिया. उपस्थित लोग : मौके पर डॉ अंजली, संगीता कुमारी, खुशी कुमारी, सुनील कुमार, अमित कुमार, रंजना कुजूर, शमां परवीन, मोहम्मद जावेद, शुभम रंजन, प्रीतीला तिर्की व बबीता कुमारी सहित काफी संख्या में मरीज और उनके परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version