खरौंधी प्रखंड में सोमवार एवं मंगलवार को हुई भारी बारिश एवं आंधी से सोन, पंड़ा, डोमनी एवं ढ़ाढ़रा नदी उफान पर हैं. नदियों के अगल-बगल में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मक्का, तिल, अरहर व धान की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गयी है. उधर मंगलवार की रात एवं बुधवार की सुबह आंधी चलने से दर्जनों पेड़ गिर गये हैं. इससे केतार-राजी मुख्य पथ, भवनाथपुर – बोदार मुख्य पथ एवं केतार-खोखा मुख्य पथ पर पेड़ गिरने से कई जगहों पर आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने सड़को पर गिरे पेड़ों की टहनियों को काटकर हटाया. इसके बाद आवागमन बहाल हो सका. सिसरी पंचायत के केवाल टोला पर जयप्रकाश मेहता के घर पर पेड़ गिरने से घर ध्वस्त हो गया. उन्होंने कहा कि अब घर में रहना मुश्किल हो गया है. उधर सिसरी गांव के उदय मेहता, शिव प्रसाद मेहता, कामेश्वर मेहता, विशेष पासवान व सर्वण पासवान का कच्चा घर बारिश के पानी से कभी भी गिर सकता है. अभी तक उन्हें आवास भी नहीं मिला है. इधर खरौंधी में उप स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित सरकारी आवास मे बारिश का पानी घुसने से उसमें रह रहे लोगों ने चौकी पर बैठ कर रात बितायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है