डॉ आंबेडकर समाज सुधारक, दलित राजनेता, महामनीषी, क्रांतिकारी व लोकनायक थे
डॉ आंबेडकर समाज सुधारक, दलित राजनेता, महामनीषी, क्रांतिकारी व लोकनायक थे
खरौंधी प्रखंड मुख्यालय सहित रविवार को सभी पंचायतों में भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्लस टू उच्च विद्यालय राजी में जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. वहीं खरौंधी में मूलनिवासी संघ के लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कई कार्यक्रम किये. उपस्थित नेताओं ने बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया. जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला सचिव धर्मराज पासवान ने कहा कि डॉ आंबेडकर विलक्षण एवं अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे. बाबा साहेब के नाम से दुनिया भर में लोकप्रिय डॉ भीमराव आंबेडकर समाज सुधारक, दलित राजनेता, महामनीषी, क्रांतिकारी योद्धा, लोकनायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्ति होने के साथ ही विश्व स्तर के विधिवेत्ता व भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे. मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संघर्ष एवं कष्ट की आग में तपकर उन्होंने न केवल स्वयं का विकास किया, वरन भारत के समग्र विकास का वातावरण निर्मित किया.
उपस्थित लोग : मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, विनोद यादव, शशि पासवान, रोहित पासवान,आलोक कुमार व मनोहर लाल यादव उपस्थित थे.