भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो सभी वर्गों को सम्मान देती है : किशुन दास गढ़वा. भाजपा जिला कार्यालय गढ़वा में गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह सिमरिया के पूर्व विधायक किशुन दास ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो हर जाति वर्ग को सम्मान देते आयी है. जबकि कांग्रेस, झामुमो व राजद जैसे दलों सहित अन्य पार्टियों ने बाबा भीमराव आंबेडकर के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति कर जनता को बरगलाने का काम किया है. भारत में संविधान बचाओ का नारा देकर महागठबंधन के नेताओं ने अपना विकास करने का काम किया है. जबकि भाजपा ने बाबा भीमराव अंबेडकर को हर जगह सम्मान देने का काम किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है, जो अन्त्योदय को लेकर काम करती है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति का विकास ही भारत का विकास है. इसी सोच के साथ भाजपा हर समाज के उत्थान करने में लगी हुई है. भाजपा जिला प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि भाजपा ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को मानते हुए देश में ऐतिहासिक विकास करने का काम किया है. पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि भाजपा ने संविधान की रक्षा करने का काम किया है. जबकि दूसरे दलों के लोगों ने दलित समाज को बरगलाने का काम किया है. एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रभात भुईयां ने कहा कि भाजपा ने बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान के आधार पर लगातार काम किया है. लेकिन कांग्रेस, झामुमो, राजद आदि महागठबंधन के नेताओं ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए बाबा भीमराव आंबेडकर के नाम पर समाज को तोड़ने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के साथ लगातार देश के उत्थान में लगी हुई है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय चौबे, डॉ पातंजलि केसरी, जिला उपाध्यक्ष मधुलता कुमारी, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, धनंजय गौड़, जिप सदस्य मोहन पासवान, एससी मोर्चा महामंत्री सुरेन्द्र राम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, अलख निरंजन, जितेन्द्र चंद्रवंशी, कंचन रवि, शुभम गुप्ता, सोनु गुप्ता सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

