सड़क पर जमा है नाली का पानी, ग्रामीणेां ने जताया विरोध
सड़क पर जमा है नाली का पानी, ग्रामीणेां ने जताया विरोध
बाजार स्थित कर्पूरी चौक से हरिजन मुहल्ला तक हुए जल जमाव के विरोध में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर रोपनी कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. दरअसल उक्त बाजार से हो कर गुजरने वाले राहगीरों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. नाली का गंदा पानी बाजार से लेकर हरिजन मुहल्ला तक जमा हुआ है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा कांडी बजार में कर्पूरी चौक से लेकर भवनाथपुर स्थित कर्पूरी चौक तक सड़क व नाली निर्माण का कार्य पांच वर्षों बाद भी पूरा नहीं हुआ है. इसमें सरकार, वरीय पदाधिकारी व संवेदक की घोर लापरवाही दिख रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कई बार सरकार व वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन कुछ नही हुआ. शनिवार को कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता विनोद प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया. श्री प्रसाद ने कहा कि यदि सड़क व नाली का निर्माण जल्द नहीं होता है, तो हजारों लोगों के साथ सड़क पर उतरने व सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने को विवश होंगे.
उपस्तित लोग : मौके पर कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप राम, सराजूदिन राइन, इशराइल हवारी, रामानुज सिंह, खुर्शीद हवारी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, सुनीता देवी, सरोजा देवी, विमल देवी, सनीचर बीबी सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है