जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के लेखापाल प्रवीण कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 40 वर्ष) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. घटना रविवार सुबह 10 बजे की है. बताया गया कि श्रीबंशीधर नगर के चचेरिया स्थित बंशीधर सूर्य मंदिर के निकट रहनेवाले प्रवीण कुमार गुप्ता को इलाज के लिए रांची, रिम्स में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि रामनवमी के दिन उनका ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ गया था. इससे उन्हें हार्ट टैक आया था. इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी. इस पर परिजन उन्हें मेदिनीनगर ले गये. वहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां चार दिनों तक इलाज के बाद रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. रविवार को ही उनका शव गढ़वा लाया गया. डीसी ने जताया शोक : डीआरडीए कर्मी के निधन पर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डीआरडीए के लेखापाल के रूप में कार्यरत प्रवीण कुमार के आकस्मिक निधन से वह काफी मर्माहत हैं.
डीआरडीए के लेखापाल का निधन
डीआरडीए के लेखापाल का निधन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement