भीषण गर्मी में गोदरमाना में गहराया पेयजल संकट
भीषण गर्मी में गोदरमाना में गहराया पेयजल संकट
रंका प्रखंड के गोदरमाना तथा इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पेयजल की समस्या भी बढ़ती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में बहने वाले छोटे-छोटे नदी नाले तथा तालाब व डोभा पहले ही सूख चुके हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है रंका प्रखंड के गोदरमाना तथा आसपास 15 किमी के दायरे में सोलर पैनल से लगे लगभग 50 स्वचालित पंप पिछले कई महीनो से बंद हैं. इन सोलर पंप सेट मे किसी के मोटर खराब हो चुके हैं तो किसी के स्टार्टर.
कहां-कहां के पंप खराब : गोदरमाना में दो, चुटिया में दो, भौंरी में एक, हाटदोहर में दो, बरवाही में तीन, बुढापरास में एक, बिश्रामपुर पंचायत के बसकेटीया में एक, भुईयां टोली में एक, कुर्मी टोला में एक, झूमेलवा में एक, प्रेम नगर में एक व बायाखुरा में एक सहित अन्य गांव में भी लगे सोलर पैनल वाले पंप बंद पड़े हैं. इधर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है.
फंड मिलेगा, तो चापाकल बनेगा : इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने बताया कि हम लोगों को चापाकल बनाने के लिए जो राशि मिली थी, वह पिछले वर्ष ही खर्च हो चुकी है. अब फंड मिलने के बाद बंद पड़े चापाकलों को ठीक कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के लिए हम लोगों को कोई राशि उपलब्ध नहीं करायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है