पेयजल मंत्री ने पानी उपलब्ध कराने में रूचि नहीं दिखायी : गिरिनाथ

पेयजल मंत्री ने पानी उपलब्ध कराने में रूचि नहीं दिखायी : गिरिनाथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:41 PM

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन सह जनसंपर्क अभियान जारी है. शनिवार को वह रंका अनुमंडल के विभिन्न गांव टोले में पहुंचकर लोगों से रू-ब-रू हुए और उनकी समस्या सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ही विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. वह केवल अपने आसपास के लोगों को ठेकेदारी बांट रहे हैं, ताकि आने वाले चुनाव में उनसे वसूली कर सकें. श्री सिंह ने कहा कि संपर्क यात्रा के दौरान विकास की पोल खुलती जा रही है. पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब तक बहाल नहीं हो पायी हैं. श्री सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान दुधवल पंचायत की कलावती देवी ने बताया कि इसी गांव में जन्म हुग़ा व बचपन बीता. शादी भी हो गयी लेकिन गांव वालों को पीने का पानी मुहैया नहीं हो सका यह काफी दुखद है. यात्रा के दौरान श्री सिंह रंका प्रखंड के करी, दमारण, मल्लार टोला, बरवाही, बुढ़ापारस सहित विभिन्न गांव में पहुंचे और लोगों से मिले. उपस्थित लोग : इस अवसर पर अकबर,बजरंग सोनी,सुनील कुमार चौधरी,सुलपानी सिंह,पारस यादव, दीपक साव वार्ड, संजय पासवान, लालमुनी मल्लार, मंजू देवी, सुमित कुमार सिंह व पूर्व मुखिया रामचंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version