20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू डंप करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

बालू डंप करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

खरौंधी थाना क्षेत्र के खोखा गांव स्थित सोन नदी बालू घाट से बालू डंप करने के दौरान हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी. मृत चालक का नाम सोनू यादव (उम्र 19 वर्ष) बताया गया है. यह करीवाडीह पंचायत के अमवाखाड़ी गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक खोखा सोन नदी घाट से बालू उठाव कर गंगा कावेरी कंस्ट्रक्शन के खोखा में ही स्थित बालू डंपिंग यार्ड में बालू गिरा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. झटका लगने से चालक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया. दुर्घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाया गया. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल गढ़वा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता- पिता सहित संपूर्ण परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अपराह्न में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जांच व अग्रेतर कार्रवाई होगी : इस संबंध में खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि गंगा-कावेरी कंस्ट्रक्शन के नाम से आवंटित खोखा सोन नदी घाट पर दुर्घटना व मौत की यह दूसरी घटना है. कुछ माह पूर्व भी खोखा सोन नदी घाट तक नदी के बीचो-बीच पहुंच पथ बनाने में जंगल से पत्थर व झाड़ी की दुलाई के दौरान हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में चंदना निवासी छोटन सिंह की मौत हो गयी थी. लोगों का कहना है कि बालू घाट और स्टॉक यार्ड पर बालू डंपिंग के दौरान किसी सेफ्टी फीचर का ध्यान नहीं रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें