शराबी पति ने पत्नी को आग में फेंका, अस्पताल में
शराबी पति ने पत्नी को आग में फेंका, अस्पताल में
गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के फजीहत कोरवा ने अपनी पत्नी मैनी देवी को आग में फेंक दिया. इससे महिला के दोनों पैर व हाथ झुलस गये हैं. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैनी देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. बुधवार की शाम को वह बाजार से एक बोतल शराब खरीद कर घर लाया था. कुछ देर बाद ही वह आधा बोतल शराब पी गया. इसके कुछ देर बाद फजीहत ने मैनी के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसने आरोप लगाया कि आधी बोतल शराब वह पी गयी है. जबकि उसके पीने के बाद बच आधी बोतल शराब घर में ही रखी हुई थी. घायल महिला ने बताया कि उसके पति ने चारों बेटियों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद मैनी देवी की पिटाई करने के बाद उसे चूल्हे से बाहर निकाले गये आग पर लेटा दिया. जब मैनी देवी वहां से उठने का प्रयास करती, तो उसे मारपीट कर फिर से आग पर सुला देता था. इस तरह जलने से मैनी देवी चिल्लाने लगी. इस पर उसकी बेटियों ने वहां आकर उसे बचाने का प्रयास किया. बताया गया कि इस दौरान फजीहत कोरवा ने बेटियों को भी कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ाया. तभी मौका पाकर मैनी देवी ने भी वहां से उठ कर भागकर जान बचायी. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है