Loading election data...

जंगीपुर को 31 रनों से हरा कर दुद्धी की टीम विजयी

जंगीपुर को 31 रनों से हरा कर दुद्धी की टीम विजयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:41 PM

युवा शक्ति कॉस्को नाइट क्रिकेट क्लब, भवनाथपुर के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम उच्च विद्यालय के मैदान में उद्घाटन मैच का आयोजन किया गया. यह मैच उत्तर प्रदेश के दूद्धी व श्री वंशीधर नगर के जंगीपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर दुद्धी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. दुद्धी की टीम ने नौ विकेट गंवाकर 12 ओवर में 132 रन बनाये. जबकि जंगीपुर की टीम 12 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 101 रन ही बना पायी. इस तरह दुद्धी की टीम 31 रन से विजयी रही. तीन विकेट लेने व 24 बनाने वाले मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. खरौंधी के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने पुरस्कार वितरण किया. इससे पहले मैच का शुभारंभ गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय व भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि क्रिकेट हमें अनुशासन सिखाता है. खिलाड़ियों को किसी भी खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल में मिली हार से निराश नहीं होना चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना की सीख देता है. क्रिकेट देश का लोकप्रिय खेल है. प्रखंड स्तर पर ऐसे आयोजन से छुपी प्रतिभाओं में निखार होता है.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह, क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष आनंद यादव, सुधीर यादव, सचिव उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, उप सचिव अनूप गुप्ता,अनूज गुप्ता, अनुपम यादव, पंकज गुप्ता, सोनू यादव, ओम नारायण यादव, आलोक मेहता, रोहित सोनी, धनंजय यादव व दीपक यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version