रंका में भारी बारिश से सभी जगह भरा पानी, नदी-नाले मेंं उफान
रंका में भारी बारिश से सभी जगह भरा पानी, नदी-नाले मेंं उफान
पिछले 24 घंटा से लगातार हो रही भारी बारिश से रंका के नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश से पूरा क्षेत्र जलमय हो गया है. कनहर नदी, खरसोइया नदी, हाठु नदी व रंका बाजार नदी खतरे से ऊपर बह रही है. बारिश इतनी जबर्दस्त है कि रंका थाना मोड़ स्थित बौली कुआं के पास एनएच पर पानी बह रहा है. एनएच पर पानी ज्यादा होने से यहां सुबह चार बजे से दिन के 10 बजे तक वाहन जाम में फंसे रहे. गढ़वा से रायपुर (छत्तीसगढ़) आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों का परिचालन शुरू कराया. वहीं अनुमंडल मुख्यालय के बारहबिगहवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो में बाजार नदी में आयी बाढ़ का पानी घुस गया. बाराडीह, दुधवल, अनहर, चटकमान, बाहाहारा व हुरदाग सहित एक दर्जन गांव छोटी-बड़ी नदियों में आयी बाढ़ से जलमग्न हो गये हैं. इधर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम तक लोग घरों में दुबके थे. स्थानीय प्रशासन ने लगातार व भारी बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है. लोगों को आसपास के नदी-नाले के किनारे जाने से मना किया गया है. वहीं जन सामान्य को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है