Loading election data...

बीमारी के कारण 6 साल से खाट पर है गढ़वा का मोहताज कोरवा, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण नहीं हो पा रहा इलाज

मोहताज के दो बेटे हैं. बड़ा लड़का बाहर जाकर काम करता है तथा छोटा घर पर ही रहता है. बड़ा लड़का कमाकर कुछ पैसे भेजता है, उसी से घर चलता है तथा दवा की व्यवस्था होती है. मोहताज को सरकार से राशन तो मिलता है, लेकिन पेंशन नहीं मिलता. गौरतलब है कि मोहताज को बेहतर इलाज कराने की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2021 2:05 PM

गढ़वा : धुरकी प्रखंड के कुम्बा कला गांव का मोहताज कोरवा (55 वर्ष) गत छह वर्षों से टीवी बिमारी से ग्रसित है. वह हमेशा चारपाई पर पड़ा रहता है. उसकी सारी दिनचर्या उसकी पत्नी के भरोसे चल रही है. आर्थिक स्थिति ठीक नही होने को कारण वह बाहर जाकर अपनी बीमारी का बेहतर इलाज नहीं करा पा रहा है. इससे उसकी बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. उसने बताया कि इलाज के लिए वह घर की बकरी व मवेशियों को बेच चुका है, लेकिन वह ठीक नहीं हो सका.

मोहताज के दो बेटे हैं. बड़ा लड़का बाहर जाकर काम करता है तथा छोटा घर पर ही रहता है. बड़ा लड़का कमाकर कुछ पैसे भेजता है, उसी से घर चलता है तथा दवा की व्यवस्था होती है. मोहताज को सरकार से राशन तो मिलता है, लेकिन पेंशन नहीं मिलता. गौरतलब है कि मोहताज को बेहतर इलाज कराने की आवश्यकता है. इस संबंध मे पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि वह धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आये, तो उसकी पूरी जांच की जायेगी. वहीं उसे अस्पताल में उपलब्ध दवा भी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version