14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी एकता की कमी से व्यापारी होते हैं अधिकारियों के शिकार

आपसी एकता की कमी से व्यापारी होते हैं अधिकारियों के शिकार

श्री बंशीधर नगर. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के अध्यक्ष परेश गट्टानी के नगर उंटारी पहुंचने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई की ओर से यहां जंगीपुर स्थित रिद्धि-सिद्धि होटल में अभिनंदन समारोह सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने कहा कि व्यापारी पूरी दुनिया को चलाते हैं, सरकार नहीं. सरकार केवल नियम-कानून एवं पॉलिसी बनाती है. उन्होंने कहा कि सरकार को धन संग्रह कर हम व्यापारी ही देते हैं. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि आज आपसी एकता की कमी के कारण व्यापारी अधिकारियों के शिकार होते जा रहे हैं. अगर हम कुछ गलत नहीं करते हैं, तो किसी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है, हम सभी व्यापारियों को एकजुट रहना चाहिए. किसी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं : उन्होंने कहा कि व्यापार करना युद्ध लड़ने के बराबर है. समस्या होती रहती है, लेकिन इससे घबराने की नहीं, मजबूती से लड़ने की जरूरत है. श्री गट्टानी ने कहा कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यापारियों की संस्था है. व्यापारियों की जो भी समस्या हो, उसे दूर करने के लिए फेडरेशन दो कदम आगे चलकर सहयोग करने को तैयार है. उपस्थित लोग : समारोह में फेडरेशन के शंभू सौदागर, गोपाल जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी, लवली आनंद, धर्मचंद लाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष कमलापुरी, ओमप्रकाश चौबे व कमलेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें