Durga Puja Violence, मुकेश तिवारी : झारखण्ड के गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के मदगड़ी गांव में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से विवादित रास्ते पर लगाये गये बैरिकेटिंग को तोड़ने के प्रयास के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
पत्थरबाजी के कारण पुलिस को हटना पड़ा पीछे
लाठीचार्ज की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. वहीं आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए पुलिस को एक किमी तक खदेड़ दिया. इस पूरे घटना में एएसपी राहुल देव बड़ाइक गंभीर रूप से चोटिल हो गये. उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट लगी है.वहीं कई महिलाएं चोटिल हुई है. इस पूरे घटना में आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन व थाना प्रभारी के एक बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खेत में पलट दिया है. इस घटना के बाद पुलिस बल मंगाया जा रहा है.
दूसरे थानों से अतिरिक्त बल मंगाया
वहीं पूरे घटना पर रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंतीया नजर बनाए हुए हैं. वहीं अतिरिक्त बल मंगाया जा रहा है. आपको बता दें पूरा मामला यह है कि पूजा समिति के लाइसेंस में जिस सड़क मार्ग से विसर्जन किये जाने का उल्लेख है. उस रास्ते पर एक विशेष समुदाय की ओर से आपत्ति दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस ने इस विवादित सड़क पर निषेधागया लगाया था. लेकिन समिति के लोग लाइसेंस में वर्णित मार्ग से ही विसर्जन किये जाने को लेकर अड़े हुए है.