निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करेंगे शिक्षक : कमलेश्वर

निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करेंगे शिक्षक : कमलेश्वर

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:13 PM

जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा की अध्यक्षता में जिले के सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जैसे गत लोकसभा चुनाव में शामिल मतदान कर्मियों को मानदेय राशि उनके खाते में ट्रांसफर किया गया था, उसी तरह विधानसभा चुनाव में शामिल मतदान कर्मियों को भी मानदेय राशि खाते ट्रांसफर की जायेगी. किसी तकनीकी कारणों से यदि खाते में राशि जमा नहीं हो पाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें इस आशय की जानकारी सीधे जिला शिक्षा अधीक्षक/जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को देनी होगी. इसके बाद भुगतान किया जायेगा.

सभी शिक्षक आदर्श आचार संहिता का पालन करें : बैठक में कहा गया कि सभी शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना है. वे किसी भी परिस्थिति में किसी भी राजनैतिक दल के प्रचार-प्रसार में शामिल न हों. मतदान कर्मियों व शिक्षकों को मतदान केंद्र पर पहुंच जाने के बाद, मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर सीधे संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी या जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा या जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल पर असुविधा इसकी जानकारी देनी आवश्यक है, ताकि ससमय समस्या का निदान किया जा सके. बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ गढ़वा के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने जिले के सभी शिक्षकों से कहा कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए विधानसभा चुनाव को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version