Loading election data...

अपने बच्चों को शिक्षित करें, तभी आंबेडकर जयंती होगी सरकार

अपने बच्चों को शिक्षित करें, तभी आंबेडकर जयंती होगी साकार

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:35 PM

रंका अनुमंडल मुख्यालय के खरवार छात्रावास स्थित आंबेडकर युवा क्लब रंका के तत्वावधान में आयोजित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती मनायी गयी. इसका उद्घाटन रंका प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. श्री गुप्ता ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने जिस संघर्ष से समाज को अपना योगदान दिया तथा पहचान बनायी. उससे सबक लेकर समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें, तभी डॉ आंबेडकर की जयंती साकार हो पायेगी. उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाकर अपने बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करें. 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव बुराइयों को दूर करने के लिए समाज में अपना योगदान दिया. आजाद भारत में बाबा साहब ने कुरितियां दूर करने में बड़ी पहल की है. समाज के लोग दहेज प्रथा से परहेज करें तथा शराब बंदी करें ताकि कुरितियां नष्ट हो सके. इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार व समाजसेवी राजेश कुमार मद्धेशिया ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन सतेन्द्र कुमार रवि जबकि धन्यवाद ज्ञापन झामुमो नेता मुमताज रंगसाज ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर राजकिशोर राम, दिलीप कुमार रविदास,अनुज कुमार रवि, विरेन्द्र राम, राकेश कुमार रवि, संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार व सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version