गढ़वा जिले में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार

गढ़वा जिले में अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:16 PM
an image

गढ़वा जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत व मसर्रत के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय इदगाहों, मस्जिदों व मदरसों में नमाज अदा की. इन स्थलों पर सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जमा होने लगी थी. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. जिला मुख्यालय स्थित गढ़वा ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अब्दुस्समद ने नमाज अदा करायी. जबकि टंडवा मस्जिद में मौलाना शहजाद आलम मिसवाही, उंचरी मस्जिद मेंं मुफ़्ती मो यूनुस एवं मदरसा तबलिगुल इस्लाम के मैदान में मौलाना लियाकत हुसैन, रंका जामा मस्जिद में मौलाना महमूद, मझिआंव में मौलाना मो सदीक, अली नगर उंचरी में मौलाना रफीउद्दीन, शरीफ नगर उंचरी में मौलाना शेर मोहम्मद, सकरकोनी ईदगाह में मौलाना मो एजाज, हरैया ईदगाह में हाफिज शौकत, छतरपुर ईदगाह में मौलाना मुमताज, झलुआ में मौलाना अमीनुद्दीन, चिरोंजिया मस्जिद में मौलिक सद्दाम, कल्याणपुर ईदगाह में मौलाना यूसुफ ने ईद-उल – फितर की नमाज अदा करायी.

इस अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नमाज अदायगी स्थलों पर इंतजामिया कमेटियों ने नमाजियों की सुविधा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य इंतजाम किया गया था. वहीं पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सभी इबादतगाहों के पास दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात किये थे. ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सभी घरों में सेवईयां बनायी गयी और एक दूसरे को खिलाकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी.
Exit mobile version