Loading election data...

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ घायल

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:21 PM

गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के स्व गया साव का पुत्र विजय साव, अयोध्या साव, उसका पुत्र अरविंद साव, रविंद्र कुमार गुप्ता, विजय साहू का पुत्र अनुज कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता तथा दूसरे पक्ष के दिनेश मेहता का पुत्र उपेंद्र मेहता एवं जितेंद्र मेहता शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में विजय साव ने बताया कि शनिवार को अमीन बुलाकर दिन में दोनों पक्षों के सामने भूमि की नापी करायी गयी थी. इसके बाद रात में वह चिरौंजिया मोड़ स्थित दुकान के पास खड़े थे. इसी दौरान विनय मेहता, सूरज मेहता, आकाश मेहता, बिरजू मेहता व अमेरिका मेहता वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के लोग जब बीच-बचाव करने आये, तो लोगों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. इधर दूसरे पक्ष के उपेंद्र मेहता ने आरोप लगाया है कि 15 दिन पूर्व इसी भूमि की नापी अमीन से करायी गयी थी. उस दौरान भी प्रथम पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी. इसके बाद दोबारा शनिवार को दो अमीन बुलाकर नापी कराया गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने कहीं कोई विरोध नहीं किया. शाम को चिरौंजिया मोड़ के पास उसके पिता दिनेश कुशवाहा कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. इसी दौरान विजय साव, चंपा देवी, अमित कुमार गुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता, अयोध्या साव, प्रदीप साव व रविंद्र गुप्ता ने एकजुट होकर उनके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद अपने पिता के बीच-बचाव में ये लोग गये, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version