राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता के लिए गढ़वा के आठ खिलाड़ियोंं का चयन

राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता के लिए गढ़वा के आठ खिलाड़ियोंं का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:51 PM

राष्ट्रीय विद्यालय टेबल टेनिस (एसजीएफआइ)प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में गढ़वा जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन होने पर टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से रांची में 25 सितंबर को टेबल टेनिस खेल के ओपन ट्रायल शिविर का आयोजन को किया गया था. शिविर में जिले के 11 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

ओपेन ट्रायल शिविर में हुआ चयन : शिविर में गढ़वा जिला टेबल टेनिस की विद्यालय प्रतियोगिता में अंडर-14 के बालक वर्ग में हर्षित कुमार पांडेय, मयंक राज व सचिन कुमार (स्टेंड बाई), अंडर 17 बालिका वर्ग में अंजली कुमारी तथा बालक वर्ग में अनिमेष कुमार पांडेय, नीतीश कुमार मेहता, अभिजित यादव, रौशन कुमार पाल व उज्जवल कुमार (स्टैंड बाई), अंडर 14 बालिका वर्ग में आयुषी कुमारी व रिद्धि सिंह (स्टैंड बाई) का चयन किया गया है.

बधाई देने वाले : राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन एवं तीन खिलाड़ियों के स्टैंड बाई में रखे जाने पर संघ के पदाधिकारी सदस्य और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडे, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, विनोद कमलापुरी, नंदकुमार गुप्ता, सुशील केसरी, अशोक कुमार दुबे, सिस्टर रौशना, संजय सिंह, प्रिंस सोनी व मुजीबुद्दीन खान सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version