बिजली का पोल गिरा, घर के शीट उड़े
बिजली का पोल गिरा, घर के शीट उड़े
कांडी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात 10 बजे आयी आंधी से भारी नुकसान हुआ है. इस आंधी में कई घरों के एस्बेस्टस शीट उड़ गये और सैकड़ो पेड़ उखड़ गये. साथ ही कई घरों पर पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. खेतों में काटकर रखी गयी गेहूं व चना की फसल भी आंधी में उड़ गयी. राणाडीह के कुरकुटा गांव निवासी चंदा देवी, पति जोखन चौधरी के घर का पूरा एस्बेस्टस उड़ गया. यह शीट उड़ कर 100 मीटर दूर चला गया और क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पीड़ित परिवार बेघर हो गया है. आंधी के साथ आयी पानी से घर में रखा अनाज भी भींग कर खराब हो गया. इस घटना में करीब 60 हजार रुपये का नुकसान का अनुमान है. पीड़िता बहुत ही गरीब परिवार से है. यदि जल्द राहत उपलब्ध नही होता है, तो इस परिवार को सिर छुपाने के लिए मुश्किल हो जायेगा. इधर देवडीह गांव निवासी बैजनाथ मिस्त्री के बरामदा का पूरा शीट उड़ गया है. प्रखंड कार्यालय के सामने चल रहे दाल-भात केंद्र का भी एस्बेस्टस लोहे के एंगल के साथ उड़कर ब्लॉक के चहारदीवारी के अंदर चला गया है. अधौरा व बेलहथ गांव में पंचायत निधि से लगा सोलर टूट गया. इस आंधी में सैकड़ों पेड़ उखड़ गये हैं. रामबांध गांव निवासी करंजु पाल के खेत में एक बिगहा का काटकर रखी खेसारी की फसल तूफान में उड़ गया. खुटहेरिया गांव के दुरविजवाडीह टोला निवासी श्रवण विश्वकर्मा के घर पर एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया है. पेड़ के धक्के से एक बिजली का पोल भी टूटा है.