Loading election data...

गत 15 दिनों से गिरा है बिजली का पोल

गत 15 दिनों से गिरा है बिजली का पोल

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:52 PM

कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सबुआ गांव में बिजली का एक पोल गत 15 दिनों से गिरा हुआ है. अभी तक इसे हटाने की कोई पहल नहीं की गयी है. इस समय बरसात का मौसम है. उक्त पोल पर तार लगा है, जिसमें विद्युत प्रवाह भी हो रहा है. इससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही से हैरान-परेशान हैं. ग्रामीणों के मुताबिक बोरिंग वाली गाड़ी ने उक्त पोल में धक्का मार दिया था. इससे पोल गिर गया. सड़क पर गिरे बिजली पोल के कारण कच्चा रास्ता भी बंद हो गया है. इस सड़क से सननी, पतहरिया व हरिगावां सहित कई लगांव के लोग आना-जाना करते हैं. गांव के कई पोल हैं झुके हुए : इधर सबुआ गांव के कई बिजली पोल 60 डिग्री तक झुके हुए हैं. खूब बारिश होने पर ऐसे कई पोल गिर सकते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इस क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश होने पर भी 48 घंटे तक बिजली गुल हो जाती है. इसका कारण विद्युतीकरण का कार्य दुरुस्त नहीं होना बताया जाता है. ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों से नीचे गिरे पोल हटवाने तथा झुके पोल को दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version