Elephant Attack: गढ़वा में हाथियों ने महिला को कुचल कर मारा, एक घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गढ़वा के भंडरिया में जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. वहीं इस हमले में एक अन्य महिला भी घायल हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है और हाथियों के समाधान की मांग कर रहे हैं.

By Kunal Kishore | September 29, 2024 3:45 PM

Elephant Attack, मुकेश तिवारी, रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के दुमुहवां जंगल में रविवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. दरअसल जंगली हाथियों ने एक 50 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला है. मृत महिला की पहचान रिमिस मिंज की पत्नी स्वाती तिर्की के रूप में हुई है. वहीं, उसके साथ मौजूद स्व इरुस कुजूर की पत्नी दिलमानी टोप्पो भी घायल हो गयी.

रिमिस अपने साथी के साथ जंगल में गई थी

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह स्वाति तिर्की अपनी साथी दिलमानी टोप्पो के साथ बैरिया जंगल की ओर गयी थी. उसी वक्त जंगली हाथियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया. दिलमानी टोप्पो ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि बचाव के दौरान वह भी घायल हो गयी.

घटना के बाद आक्रशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ करीब 11 बजे तक रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भंडरिया वनक्षेत्र के वनपाल कमलेश कुमार पुलिस सहित मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार सरकारी प्रकिया पूरा होते ही जल्द मुआवजे उपलब्ध कराने की बात कही.

तत्काल मुआवजे के लिए 50 हजार रुपये दिये

वहीं वन विभाग ने तत्काल 50 हजार रुपये मुआवजा के रूप में रूप में उपलब्ध कराया. वहीं प्रक्रिया पूरी होते ही बची हुई मुआवजा राशि देने की बात कही. फिलहाल ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म नहीं किया है. वन विभाग व पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है. लेकिन आक्रोशित लोग हाथियों के स्थायी समाधान की मांग वन विभाग से कर रहे हैं. वहीं जाम लगने से वाहनों की सड़क पर लंबी कतार लग गई. इधर घटना के बाद रो रोकर परिजनों का बुरा हाल है.

Exit mobile version