हाथी ने चिरका में एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला

हाथी ने चिरका में एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:22 PM
an image

चिनिया. चिनिया वन क्षेत्र के चिरका गांव कुम्हार टोला नहर पुल के पास स्थित घर के पास एक हाथी ने तेतू सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ मधु सिंह (38 वर्ष) को रविवार की रात पटक कर मार डाला. राजकुमार रात करीब आठ बजे जैसे ही तिताही टोला स्थित अपने घर के पास पहुंचा, उसने देखा कि कुटवाने के लिए बोरा में भरकर घर के बाहर रका धान एक हाथी खा रहा है. जैसे ही हाथी की नजर राजकुमार पर पड़ी, वह धान खाना छोड़ कर राजकुमार पर झपटा. जब तक राजकुमार वहां से जान बचाकर भाग पाता, हाथी ने सूंड से उठाकर वहीं पर पटक-पटक कर मार डाला. इसकी खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया. लोग भय से अपने-अपने घरों में दुबक गये. इसकी जानकारी वन विभाग कर्मी को दी गयी. तब रात में ही चिनिया पुलिस के साथ वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. तब तक हाथी जा चुका था. वन कर्मियों ने राजकुमार के शव को चिनिया वन परिसर लाया. वहीं से सोमवार सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. दाह-संस्कार के लिए 50 हजार रुपया दिया : प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने वरीय पदाधिकारियोें के निर्देश पर मृतक के परिवार वालों को तत्काल दाह-संस्कार के लिए 50 हजार रुपया नकद दिया. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की बात कही. मौके पर वन विभाग के प्रेमचंद दास, हेमंत तिर्की, राधेश्याम, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार राणा, कासिम हुसैन, संतोष कुमार तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. एक सप्ताह पूर्व भी एक व्यक्ति को मारा था विदित हो कि चिनिया प्रखंड में हाथियों का आतंक थम नहीं रहा है. एक सप्ताह पहले ही चिनिया वन क्षेत्र नक्सीली गांव के पाला माटी टोला निवासी छत्रधारी सिंह को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. सप्ताह भर के अंदर मौत की यह दूसरी घटना है. इस तरह इस क्षेत्र में ग्रामीण हाथियों के भय के साये में रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version