हाथी ने महिला को कुचल कर मारा, शव के साथ दो घंटे विरोध
हाथी ने महिला को कुचल कर मारा, शव के साथ दो घंटे विरोध
चिनिया वन क्षेत्र के बिलैयतीखैर गांव के पाल टोला निवासी शिवलाल पाल की मां शिव कुमारी देवी (60 वर्ष) को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना शनिवार की रात 10 बजे की है. बताया गया कि शिव कुमारी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी जंगली हाथी ने उसे कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर निकल ही रही थी कि जंगल से एक हाथी निकलकर आया और उसने उसे पटक-पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शनिवार की रात में ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार को दी. बाद में आयी पुलिस ने मृतका के शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. इसकी सूचना पाकर वनपाल अनिमेष कुमार भी वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों के निर्देश पर दाह संस्कार के लिए नियमानुसार 10 हजार रुपये परिजनों को तत्काल दिये गया. जबकि जल्द ही चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गयी. उल्लेखनीय है कि हाथियों का आतंक चिनिया प्रखंड में लगातार जारी है. अभी दो दिन पहले खुरी गांव में हाथी ने मानती कुंवर को कुचल कर मार डाला था. विभाग हाथी को भगाने की कोई पहल नहीं कर रहा है.
दो घंटे तक शव कब्जे में रखा : घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव को घटनास्थल पर दो घंटे तक रोककर रखा. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग हाथी भगाने की कोई पहल नहीं कर रहा है. यदि इस क्षेत्र से हाथी नही भगाया गया और फिर से जान-माल की क्षति हुई, तो वे वनविभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर रखेंगे. मौके पर कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा समझौता के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है