हाथियों ने रमकंडा एवं भंडरिया वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगातार उत्पात मचाया जाने एवं फसलों व घरों को क्षतिग्रस्त किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग को तिलैयाटांड़ के समीप जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया, भंडरिया थाना प्रभारी आशीष कुमार जायसवाल एवं भंडरिया वन क्षेत्र के वनपाल कमलेश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंचकर एवं ग्रामीणों से बात कर जाम समाप्त करने की अपील की. ग्रामीण आये दिन हो रहे हाथियों के उत्पात पर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हाथी उनकी फसलों, घरों व जीवन यापन का अन्य सामान सहित मवेशियों को लगातार नष्ट कर रहे हैं. पर वन विभाग हाथियों को भगाने की कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है. उन्होंने थाना प्रभारी व वनपाल से हाथियों के झुंड को टीम बुलाकर इलाके से खदेड़ने एवं ग्रामीणों को हुए नुकसान की मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की. थाना प्रभारी व वनपाल द्वारा इस संबंध में आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने अपराह्न करीब तीन बजे जाम समाप्त किया.
प्रशासन पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप
दो घरों को क्षतिग्रस्त किया, फसल रौंदी
रमकंडा थाना क्षेत्र के कर्माटीकर एवं मुरली गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव के दिनेश प्रसाद एवं गोपाल सिंह के घर को हाथियों ने रात में गिरा दिया. पीड़ित किसानों ने बताया कि देर रात अचानक हाथी दहाड़ते पहुंचे और घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं खेतो में लगी धान की फसल रौंद डाली. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड तिलैया टांड़ एवं कर्माटीकर के जंगल में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं. वहां से अक्सर रात में आकर गांव में उत्पात मचाते हैं.जान बचाकर भागे ग्रामीण : हाथियों के झुंड को भगाने गये उपरटोला एवं बिराजपुर गांव के ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों ने कहा कि हाथी भगाने वाली टीम के नहीं पहुंचने पर वे लोग खुद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने में का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच झुंड के कुछ हाथ उन लोगों की तरफ लपके. इससे घबराकर उन लोगों ने भागकर हाथियों से अपनी जान बचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है