रमकंडा में हाथियों ने घर तोड़ा, युवक को किया घायल

रमकंडा में हाथियों ने घर तोड़ा, युवक को किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:52 PM
an image

गढ़वा जिले के भंडरिया वन क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद हाथियों के झुंड ने बीती रात रमकंडा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज सहित खेतों में लगी धान व मक्के की फसल रौंद कर बर्बाद कर दी. जिनके घरों को क्षतिग्रस्त किया गया है, उनमें लोटन भुइयां, गोरख सिंह, संजय भुइयां व रतन साव शामिल हैं. जबकी रविवार की सुबह करीब सात बजे फसल देखने खेत की ओर जा रहे पथलादामर निवासी शिवपूजन भुइयां के 40 वर्षीय पुत्र कपिल भुइयां को पटककर घायल कर दिया. घटना के बाद उसे मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के परिजनों सहित ग्रामीणों ने बताया कि कपिल ने अपने खेत के मक्के की तोड़ाई कर वहीं छोड़ दिया था. उसे देखने के लिए वह सुबह अपने खेत जा रहा था. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे पटक कर घायल कर दिया. बताया गया कि गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा, रंका, भंडरिया एवं चिनिया में पिछले तीन महीने से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. इससे ग्रामीण पूरी तरह भयभीत हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन समिति के अध्यक्ष रामपुकार यादव ने पीड़ित के घर पहुंचकर इसकी जानकारी ली तथा वन विभाग से बात कर सरकारी प्रक्रिया पूरी होते ही मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version