Loading election data...

हाथियों ने तीन घर तोड़े, बछड़े को पटककर मार डाला

हाथियों ने तीन घर तोड़े, बछड़े को पटककर मार डाला

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:41 PM

पिछले चार दिनों से रमकंडा प्रखंड क्षेत्र में 35 हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. बीती रात हाथ गोबरदाहा की ओर से निकलकर रमकंडा प्रखंड पहुंच गये. यहां हाथियों के झुंड ने रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के खूंटी टोला व बैरदामर सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर एक दर्जन किसानों के खेतों में धान व मकई की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. इसके अलावा राजकुमार साव, प्रयाग लाल व सत्य नारायण सिंह का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं सत्यनारायण सिंह के ही गाय के बछड़े को पटककर मार डाला. इसकी सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा वन विभाग से तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करने लगे. हालांकि डीएफओ की ओर से जांच कर मुआवजा का आश्वासन दिया गया. इधर सूचना के बाद रमकंडा मुखिया पति रामचन्द्र पांडेय व बीडीसी नसीम इमाम सहित अन्य ने किसानों से मिलकर क्षति संबंधी जानकारी ली तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

इनकी फसल हुई बर्बाद : हाथियों ने रमकंडा निवासी मुनेश राम, रामनाथ राम, रामजी राम, शिवप्रसाद राम, रामसंत राम, सखी साव, तपेश्वर सिंह, कन्हाई सिंह, नंदलाल सिंह, राजनाथ सिंह, सदन राम, शांति देवी, बलराम सिंह, अशोक साव, भीखू साव, भोला राम सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी धान व मकई की फसलों को बर्बाद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version