हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को बतायें
हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को बतायें
शहर के चिनिया रोड स्थित द शिवम् होटल के सभागार में कांग्रेस एवं झामुमो के नेताओं ने एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान एवं संचालन जिला सचिव मनोज ठाकुर ने की. उस दौरान कहा गया कि कांग्रेस एवं झामुमो सहित घटक दलों के सभी लोग चुनाव कार्य में लग जायें तथा हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजना- मुख्यमंत्री सम्मान योजना 1000 से बढ़ाकर 2500 रूपये, बिजली बिल माफी, 200 यूनिट फ्री बिजली, केसीसी ऋण माफ, अबुआ आवास, सावित्री बाई फूले किशोरी योजना, 50 वर्ष से अधिक उम्रवाली सभी महिलाओं को सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अबुआ वीर अबुआ दिशोम अभियान, मुख्यमंत्री सृजन रोजगार योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी, फूलो-झानों आशीर्वाद, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जाति/आवासीय प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी आमजनों के बीच दी जायेगी.
भाजपा के लोग हताश-निराश हैं : बैठक में गढ़वा, भवनाथपुर सहित डालटेनगंज का पार्ट एवं विश्रामपुर विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी क्रमश: मिथिलेश कुमार ठाकुर व अनंत प्रतापदेव सहित अन्य घटक दल के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करने की बात कही गयी. नेताओं ने कहा कि भाजपा के लोग निराश एवं हताश हो गये हैं. चुनाव के वक्त हिन्दू-मुस्लिम कर वोट मांगने का कार्य किया जा रहा है. फलस्वरूप गांव-गांव में अब भाजपा के नेताओं का विरोध हो रहा है. पुराने भाजपाई पार्टी छोड़ रहे हैउपस्थित लोग : बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबेदुल्लाह हक अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र नाथ तिवारी, उदय नारायण तिवारी, अभिजीत कमल, रामकरेश चौबे, शंभू चन्द्रवंशी, फरीद खां, जाफर सलीम, आलम, प्रियांशु दूबे, उगेन्द्र चौबे, ब्रजेन्द्र चौधरी, सुनील कालिया, आशिक खान, महताब आलम, मोसाहीद हुसैन, जवाहर चौधरी, फुजैल अहमद, सरफराज खान, मकसुद अंसारी व इफ्तेखार अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है