तापमान हुआ आठ डिग्री, चार डिग्री होने की संभावना

तापमान हुआ आठ डिग्री, चार डिग्री होने की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:48 PM

गढ़वा. गढ़वा जिले में गुरुवार से मौसम में ज्यादा परिवर्तन महसूस हो रहा है. इस समय दिन-रात शीतलहरी चल रही है. तापमान गिरकर आठ डिग्री हो गया है. वहीं सुबह में घना कोहरा छाया रहता है. कोहरा के कारण दृश्यता (विजिब्लिटी) बहुत कम हो जा रही है. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हो रही है. इसका असर लोगों के जनजीवन पर पड़ा है. दिन में आंशिक बादल छाये रहने के कारण दोपहर में भी अच्छी धूप नहीं मिल रही है. इस कारण लोग सुबह होने के बाद भी देर तक बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं शाम होते ही घरों में घुस जा रहे हैं. लोग ठंड से बचने के लिए आग तापते दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड और बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक जा सकता है. इसे देखते हुए लोगों को ठंड से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण बढ़ी ठंड : डॉ अशोक कुमार कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि वर्तमान में कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. उसका असर झारखंड में भी दिख रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी और बढ़ने की संभावना है. इसके कारण रात में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version