रंका अंचल : अमीन कार्यमुक्त, कर्मचारी निलंबित, सीओ-सीआई के विरूद्ध विभागिय कारवाई की अनुशंसा

रंका अंचल : अमीन कार्यमुक्त, कर्मचारी निलंबित, सीओ-सीआई के विरूद्ध विभागिय कारवाई की अनुशंसा

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:42 PM

रंका प्रखंड के पुरेगाड़ा गांव में मेसर्स मां भगवती ट्रेडर्स को पत्थर खनन का पट्टा निर्गत करने के लिए जमीन का गलत प्रतिवेदन देने पर राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. जबकि आउट सोर्सिंग पर बहाल अमीन को कार्यमुक्त कर दिया गया है. उपायुक्त शेखर जमुआर ने तत्कालीन अंचल पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कारवाई की अनुशंसा की है. पूर्व में भी दो बार निवर्तमान अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल अमीन द्वारा जिला को इसी तरह की गलत अनुशंसा की गयी थी. लेकिन तीसरी बार भी इसी प्रतिवेदन को सही मानकर संबंधित पार्टी को लीज आवंटित करने की अनुशंसा कर दी गयी. इस मामले को लेकर पूरेगाड़ा के ग्रामीणों ने जमीन का गलत प्रतिवेदन देने संबंधी शिकायत उपायुक्त से की थी. इस आलोक में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी रंका से स्थल जाँच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की थी. तीसरी बार अंचल कार्यालय रंका से प्राप्त प्रतिवेदन से स्पष्ट हुआ कि पूर्व में दो बार अंचल कार्यालय रंका से स्थल का गलत प्रतिवेदन दिया गया. वहीं इसके आधार पर मेसर्स मां भगवती ट्रेडर्स को पत्थर खनन पट्टा निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. गलत प्रतिवेदन देकर खनन पट्टा प्रभावित करने में रंका अंचल अमीन नवल तिवारी, राजस्व कर्मचारी विकास कपरदार, तत्कालीन अंचल निरीक्षक रंका राजकुमार प्रजापति एवं अंचल पदाधिकारी शंभू राम दोषी पाये गये हैं. इन्हीं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है.

जांच में क्या पाया गया : स्वीकृत खनन लीज के विरोध में पुरेगाड़ा के ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर वर्तमान अंचल अधिकारी रंका ने स्वीकृत स्थल की जांच के क्रम में पाया कि अंचल अमीन द्वारा तैयार नक्शे की भूमि पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए अपेक्षित मानक को पूरा नहीं करती है. स्पष्ट है कि अंचल अमीन ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती है. कहा गया है कि अंचल अमीन नवल तिवारी के इस कार्य में लापरवाही के कारण समय का अपव्यय के साथ-साथ प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इस कारण नवल तिवारी बाह्य स्रोत से कार्यरत अंचल अमीन रंका को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है.

जबकि एक ही खाता, प्लॉट एवं रकबा के लिए राजस्व उपनिरीक्षक विकास कपरदार द्वारा अलग-अलग प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के आरोप में उसे झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय अंचल कार्यालय खरौंधी निर्धारित किया गया है. वहीं तत्कालीन अंचल अधिकारी रंका शंभू राम एवं तत्कालीन अंचल निरीक्षक रंका राजकुमार प्रजापति के खिलाफ आरोप-पत्र गठित कर कार्रवाई करने की अनुशंसा राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version