डंडई. सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इधर लोग सड़कों पर ही धान सूखाने, पुआल की चारा-कुट्टी काटने तथा सीमेंट व बालू रखने जैसा काम कर रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. प्रखंड के लवाही- रारो तथा सोनेहरा-रमना सड़क तथा डंडई मुख्यालय से मेराल-डंडई-धुरकी मुख्य मार्ग पर कई लोग मवेशी बांध देते हैं. इससे सड़क संकीर्ण हो जाती है तथा तेज रफ्तार से दोनों ओर से साइड लेने के क्रम में वाहनों के अनियंत्रित होने की आशंका बढ़ जाती है. प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमण इस संबंध में राहगीरों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क का अतिक्रमण हो रहा है. कालीकरण सड़कों का इस्तेमाल सड़क के किनारे बसे लोग अपना निजी कार्यों के लिए करते हैं. ऐसे लोगों में जागरूकता की कमी व सामूहिक सोच का अभाव है. लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ हेलमेट, डिकी व लाइसेंस जांच करती है. पर सड़क पर मवेशी बांधने व अनाज सुखाने वाले लोगों को नहीं समझाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है