विद्यालय की 7.62 एकड़ में से 6.62 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

विद्यालय की 7.62 एकड़ में से 6.62 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:00 PM

जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बुनियादी विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर सरकारी व गैर-सरकारी भवन बना दिये गये हैं. बच्चों को खेलने-कूदने के लिए मैदान भी नहीं बचा है. गौरतलब है कि बुनियादी विद्यालय की कुल 7.62 एकड़ जमीन है. इसमें से 6.62 एकड़ जमीन पर विभिन्न भवन बने हैं. यहां राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय, गिरिवर पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, विद्युत पावर सबस्टेशन व बीआरसी भवन बना दिये गये हैं. इस तरह विद्यालय सिर्फ एक एकड़ जमीन पर सिमट कर रह गया है. कुछ जमीन विद्यालय को जमीन दान देने वालों के परिजनों ने बेच दी है. इसमें ग्रामीण घर बना कर रह रहे हैं. वहीं कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी जमीन का अतिक्रमण कर घर बना लिया है.

दान में मिली थी स्कूल की जमीन : उल्लेखनीय है कि वर्ष 1952 में राजा गिरिवर प्रसाद नारायण सिंह ने 7.62 एकड़ जमीन बुनियादी विद्यालय के लिए दान में दी थी. इसमें विद्यालय भवन के साथ-साथ बच्चों को खेलने के लिए मैदान भी था. स्कूल की जमीन बाग-बागवानी से हरी-भरी रहती थी. अब स्कूल की जमीन पर निर्माण हो जाने से बच्चों के खेलने के लिए जगह भी नहीं बची है. वहीं स्कूल परिसर में विद्युत सबस्टेशन होने से बच्चों को लिए एक डर बना रहता है.

मामला न्यायालय में विचाराधीन : इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधान सहायक अध्यापक दीपक कुमार ने कहा कि कुल 7.62 एकड़ भूमि में से एक एकड़ को छोड़ शेष भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे संबंधित मामला वर्ष 2005-06 से न्यायालय में विचाराधीन है. पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर पाल ने एक बार न्यायालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version