मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, हमेशा जाम की स्थिति
मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण, हमेशा जाम की स्थिति
गढ़वा शहर के रंका मोड़ पर धीरे-धीरे जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इस कारण लोगों को दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन से रंका मोड़ से गुजरना मुश्किल हो जाता है. गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग-75 का हिस्सा है. इसपर सैकड़ों की संख्या में मालवाहक वाहन व यात्री बसें गुजरती हैं. इन वाहनों को रंका मोड़ से पार होने में काफी समय लग जाता है. जाम के कारण वाहनों को नियंत्रित करने में यातायात पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. विदित हो कि यहां सातमुहान है. इस कारण सभी मार्गों से पैदल अथवा वाहनों से लोग आते-जाते रहते हैं. गढ़वा शहर का यह मुख्य मार्ग है, इसलिए किसी भी दिशा में जाने के लिए लोगों को रंका मोड़ सातमुहान चौक से ही गुजरना पड़ता है. विशेषकर शाम के समय यहां काफी भीड़ हो जाती है. जबतक फोरलेन बाइपास चालू नहीं हो जाता, तब तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है.
अतिक्रमण है जाम का सबसे बड़ा कारण : गढ़वा-नगरउंटारी एनएच-75 के शहर के रंका मोड़ से डाकघर के पास तक का हिससा काफी व्यस्त रहता है. इसके बावजूद यहां पर काफी दूर तक सड़क के एक बड़े हिस्से में ठेलावाले स्थायी रूप से दुकान संचालित करते हैं. इसमें फल विक्रेता, फास्ट फूड, नन वेज आदि की दुकानें दर्जनों की संख्या में लगी रहती हैं. यहां ग्राहकों की बाइक व चारपहिया वाहन सड़क किनारे ही लगा दिये जाते हैं. इसके कारण गढ़वा-नगरउंटारी मार्ग का एक तिहाई हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ जाता है. इस कारण जाम की समस्या ज्यादा हो जाती है. लेकिन इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही है.
सोमवार से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : कार्यपालक पदाधिकारीनगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शहर के एक हिस्से से अतिक्रमण हटाया गया है. सोमवार से आगे लगातार पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसी क्रम में रंका रोड के इर्द-गिर्द भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है