पेशका बाजार से अतिक्रमण हटा, 18 कच्चे-पक्के मकान तोड़े गये

पेशका बाजार से अतिक्रमण हटा, 18 कच्चे-पक्के मकान तोड़े गये

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:53 PM

मेराल प्रखंड के पेशका बाजार में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध गुरुवार को अंचल कार्यालय से अभियान चलाकर करीब डेढ़ दर्जन कच्चे-पक्के मकान और चहारदीवारी तोड़ दी गयी. अंचलाधिकारी मेराल जसवंत नायक की उपस्थिति में जेसीबी से सभी अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया. इस दौरान प्रशासन को सरस्वतिया नदी के श्मशान घाट पर अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने प्रशासन का विरोध करते हुए जेसीबी का शीशा तोड़ दिया. इस मामले में अंचल कार्यालय ने 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि पेशका बाजार में वर्षों से लोग अतिक्रमण कर दुकान चलाने सहित अन्य व्यवसाय कर रहे थे. इस मामले में उन्हें अंचल कार्यालय से नोटिस भी दी गयी थी. लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए अतिक्रमणकारियों ने कच्चा-पक्का मकान व चहारदीवारी बना कर लगभग 11182.6 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कर लिया था. अंचल कार्यालय के मुताबिक इनलोगों को वर्ष 2022 से नोटिस दी जा रही थी. लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण इनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इस बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी बार-बार प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने सख्ती दिखा कर पेशका बाजार को अतिक्रमण मुक्त करा लिया.

18 लोगों को नोटिस दी गयी थी : पेशका बाजार में अतिक्रमण करने वाले कुल 18 लोगों को अंचल से नोटिस दी गयी थी. इनमें गोपीचंद शाह पिता स्वर्गीय राधिका साह, केवल साह पिता स्वर्गीय मथुरा साव, नसरुद्दीन अंसारी पिता कदम रसूल अंसारी, जयराम साव पिता नथुनी साह, राम लखन साह पिता शिव लोचन साव, कृष्णा साव पिता स्वर्गीय रघुनाथ साव, नारायण साव पिता दरबारी साव, विनोद साव पिता स्वर्गीय बैजू साव, शिवलाल साव पिता जगन्नाथ साव, नंदू विश्वकर्मा, सुभद्रा देवी, देवेंद्र विश्वकर्मा पिता द्वारिका विश्वकर्मा, रामप्रवेश साव पिता स्वर्गीय भीखम साव, बंसी साह, राजबली साह, महेंद्र साव, मनोज साव, शिवशंकर साव पिता स्वर्गीय मुनेश्वर साव तथा जोखन साव पिता स्वर्गीय कलदु साव शामिल हैं.

जिनपर प्राथमिकी दर्ज की गयी : अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम के तहत मेराल पुरवाराटोला सरस्वती नदी श्मशान घाट पर अतिक्रमण हटाने के क्रम में अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने एवं जेसीबी का शीशा तोड़ने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है, उनमें श्रवण महतो, पुष्पा देवी, जयप्रकाश महतो, सोना देवी, सरिता देवी, रामकुमार महतो, आशा देवी, नरेश महतो, कलावती देवी, केदारनाथ महतो एवं संगीता देवी शामिल हैं. थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि पेशका बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ पूरे दिन पुलिस कार्रवाई जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version