कांडी बाजार से शीघ्र हटाया जायेगा अतिक्रमण

कांडी बाजार से शीघ्र हटाया जायेगा अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 9:51 PM

बाजार की सरकारी जमीन व मुख्य सड़क से बहुत जल्द अतिक्रमण हटाया जायेगा. अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि अगले सप्ताह से कांडी बाजार की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने अंचल अमीन धर्मदेव राम को निर्देश दिया कि वह दो दिनों के अंदर कांडी बाजार की सरकारी भूमि व मुख्य सड़क का सीमांकन कर उसे चिह्नित कर रिपोर्ट करें. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में तत्कालीन डीसी राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर कांडी बाजार की कुल सरकारी भूमि 78 डिसमिल में से 41 डिसमिल जमीन को कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. लेकिन शेष 37 डिसमिल जमीन पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हो सकी. उधर अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी भूमि कुछ दिन तो जरूर खाली रही, लेकिन कुछ महीनों बाद वहां फिर से लोगों का अवैध कब्जा कायम हो गया. सरकारी आंकड़े के अनुसार कभी कांडी बाजार की जमीन का रकबा 4.84 एकड़ हुआ करता था. लेकिन भू माफियाओं ने गलत तरीके से अपने कब्जे वाली जमीन को जमाबंदी करा ली और सरकार कुछ नही कर सकी. वर्तमान में सरकारी कागज पर मात्र 78 डिसमिल जमीन चिह्नित है. उधर मुख्य सड़क पर भी दोनों तरफ अतिक्रमण है. इससे प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इस सड़क जाम में कभी कभी पदाधिकारी भी घंटों फसे रहते हैं, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version