प्लस टू उच्च विद्यालय के तीनों संकायों में नामांकन शुरू
प्लस टू उच्च विद्यालय के तीनों संकायों में नामांकन शुरू
नव सृजित प्लस टू उच्च विद्यालय गरदाहा की 11वीं कक्षा के तीनों संकायों में छात्र छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के के करीब 50 गावों के बीच इंटर की शिक्षा देनेवाला यह अकेला संस्थान है. कांडी प्रखंड के अपने विद्यालय के साथ-साथ अपग्रेड हाइस्कूल लमारी कला, अपग्रेड हइ स्कूल सोहगाड़ा, चंद्रशेखर दुबे उच्च विद्यालय राणाडीह व मझिआंव प्रखंड के अपग्रेड हाइस्कूल मोरबे के विद्यार्थियों के लिए राजकीयकृत महंत श्री रामचंद्र पुरी प्लस टू उच्च विद्यालय गरदाहा सबसे निकट अवस्थित है. इसलिए इन सभी विद्यालयों से मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का गरदाहा प्लस टू हाइस्कूल में नामांकन कराना व्यावहारिक होगा. यह स्कूल दो तरफ से मेन रोड पर अवस्थित है. सभी गाव से यहां तक पहुंचना सुगम है. विद्यालय में अभी भी बेहतर अध्यापन के लिए पर्याप्त संख्या में सुयोग्य शिक्षक उपलब्ध हैं. अगले सत्र से इस विद्यालय में भी बोर्ड परीक्षा का सेंटर रहेगा. अत: इस विद्यालय का परीक्षा केंद्र भी प्रखंड क्षेत्र में ही रहेगा. प्रधानाध्यापक ने इंटर, आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की कक्षा में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है