इग्नू में नामांकन 15 फरवरी तक
इग्नू में नामांकन 15 फरवरी तक
गढ़वा. इग्नू द्वारा 2025 बैच के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए 15 फरवरी तक तिथि का विस्तार किया गया है. इग्नू सेंटर गढ़वा के कॉर्डिनेटर प्रो अर्जुन प्रसाद ने बताया कि केंद्र में संचालित बीए, बी कॉम व पीजी के साथ-साथ हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर करने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में नामांकन ले सकते हैँ. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्वयं अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे अथवा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में इंटरनेट कैफे भी कार्यरत है. स्टडी सेंटर प्रतिदिन एक बजे से तीन बजे तक तथा प्रत्येक रविवार को 11 बजे से तीन बजे तक खुला रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है