प्लस टू विद्यालय, रमना में छात्राओं का नामांकन शुरू

प्लस टू विद्यालय, रमना में छात्राओं का नामांकन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:58 PM

रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू विद्यालय में वर्ग नौ में अब छात्राओं का भी नामांकन होगा. यह जानकारी विद्यालय प्रभारी अजय सेठ ने शुक्रवार को दी. मालूम हो की पिछले कई वर्षो से प्रखंड के इकलौते राजकीय कृत पल्स टू विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नही होने के कारण छात्राएं स्टेशन रोड स्थित निजी विद्यालय में नामांकन लेने को विवश थीं. पैसे के अभाव में कई अभिभावक अपनी बेटियों का पढ़ा नहीं पाते थे. इससे गरीब असहाय बच्चियों की प्रतिभा कुंठित हो रही थी. प्रभात खबर ने 20 जून के अंक में छात्राओं का नही होता नामांकन मजबूरी में छोड़नी पड़ती है पढ़ाई- शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए छात्राओं का नामांकन शुरू करा दिया है. नामांकन शुरू होने पर मुखिया दुलारी देवी, बाजार निवासी मनोज कुमार, सुग्रीव साह, श्यामलाल साह, बहादुर राम, संजय राम, कमलेश राम, मनोज राम व शिवनाथ राम सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि नामांकन शुरू होने से छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. ग्रामीणों ने बताया की बाजार स्थित निजी विद्यालय में नामांकन लेने के बाद प्रति माह मासिक शुल्क देना सबके वश की बात नहीं थी. जानबूझ कर सरकारी विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जाता था. अब ग्रामीणों ने विभाग के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version