जिला निगरानी समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से जिले के सुदूर क्षेत्रों में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन किया गया. उपायुक्त ने उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा सभी आयु वर्ग में 100 प्रतिशत आधार सेचुरेशन के साथ बच्चों का बायोमेट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वैसे पंचायत भवन जहां आधार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें सशक्त करने की बात कही. बैठक के दौरान उपायुक्त ने आधार लिंकिंग जन्म पंजीकरण का कार्य इंडिया पोस्ट एंड आइपीपीबी के माध्यम से करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के यूआइडी किट को ऐक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी कॉपी यूआइडीएआइ कार्यालय रांची को भी भेजने को कहा. बैठक में 10 वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में सभी नागरिकों को पता एवं पहचान से संबंधित दस्तावेज भी आधार केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने की जरूरत है. साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल, शिक्षा विभाग, बैंकों तथा जिला समाज कल्याण विभाग के यूआइडी किट को क्रियान्वित करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य आरंभ करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है