जैव विविधता की सुरक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

जैव विविधता की सुरक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:38 PM

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राची कुमारी, मोजाहिम अंसारी, सिमरन खातून एवं अंजली क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर रहे. वही भाषण प्रतियोगिता में रचित गुप्ता प्रथम, प्राची कुमारी द्वितीय तथा आयुष केशरी तृतीय स्थान पर रहे. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो निकलेश चौबे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है. जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है. सभी के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है. हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण भी महत्वपूर्ण है. डॉ अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि मनुष्य खुद पर्यावरण के लिए समस्याएं पैदा करता है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कमलेश सिन्हा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है. पर्यावरण में दिन प्रतिदिन हो रही क्षति तथा इसे इसे रोकने को लेकर उन्हें जागरूक करना है. कार्यक्रम को प्रो अखिलेश शुक्ला व दीपिका कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यदेव पांडेय ने किया. मौके पर प्रो. सत्यदेव कुमार, प्रो. राजीव मिश्रा, ब्रजेश सिंह, अखिलेश तिवारी, धर्मेन्द्र धर दुबे व सुबोध पाठक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version